The BJP will release its manifesto on March 21 for the West Bengal assembly elections, information about this has been given by veteran BJP leader and party's central observer in West Bengal, Kailash Vijayvargiya. He informed that on 21 March, Union Home Minister Amit Shah himself will issue a BJP manifesto in Kolkata. It is hoped that the BJP can make big announcements for the people of the state in its manifesto. The party claims that suggestions have been taken from two crore people in the state to prepare the manifesto.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 21 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी, इस बात की जानकारी बीजेपी के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कोलकाता में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में राज्य की जनता के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। पार्टी का दावा है कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश में दो करोड़ लोगों से सुझाव लिए गए हैं।
#WestBengalElectione2021 #BJP #AmitShah